आक्सीजन प्लांट के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

जासं महोबा सीडीओ डा. हरिचरन सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल के निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:13 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
आक्सीजन प्लांट के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

जासं, महोबा : सीडीओ डा. हरिचरन सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल के निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक, डाक्टर आवास, पुराने सीएमओ परिसर में भरे जल भराव का जायजा लिया। उन्होंने शव रखने के स्थान पर टीन शेड लगाने की बात कही। सीडीओ ने बताया कि आक्सीजन प्लांट का काम शुरू कराने के लिए डीआरडीए को फोटो भेजे जाएंगे। इसके बाद ही प्लांट भेजने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसी दौरान तीन शवों का पंचनामा बारिश के बीच भरा जा रहा था। इस पर उन्होंने ठेकेदार बउआ पुरवार को उस स्थान पर टीन शेड लगाने के निर्देश दिए। ताकि लोग धूप और बारिश से बच सकें। जल भराव को देखते हुए उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्ता के अनुसार काम कराने के सख्त निर्देश दिए। ब्लड बैंक में हो रहे जल भराव को रोकने के लिए स्थल को ऊंचा करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा आरपी मिश्रा, विनोद कुमार साहू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी