राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, महोबा: किसानों को राहत पहुंचाने के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 03:01 AM (IST)
राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, महोबा: किसानों को राहत पहुंचाने के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने तहसील के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। आगे से सुधार लाने के निर्देश भी दिए।

डीएम सहदेव ने राजस्व लिपिक एवं राजिट्रार कानून व अन्य पटलों का निरीक्षण किया। जिसमें रजिस्ट्रार कानूनगो अखलेंद्र कुमार सक्सेना को आपदा के कार्य में सुस्ती बरतने के कारण कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि राहत कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि तहसील चरखारी में सिर्फ 18 गांव ही प्रभावित हैं, फिर भी कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। तहसीलदार को टीम बनाकर कार्य में तेजी लाने को कहा। कहा कि प्रभावित किसानों के खाते में जल्द से जल्द पैसा पहुंचाएं। सरकार से 24 घण्टे के अंदर पैसा रिलीज किया गया है। इसलिए हमें इस कार्य में देरी नहीं करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी