महोबा में स्वयं सहायता समूहों के भुगतान पर कटौती के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में पोषण समिि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:19 PM (IST)
महोबा में स्वयं सहायता समूहों के भुगतान पर कटौती के दिए निर्देश
महोबा में स्वयं सहायता समूहों के भुगतान पर कटौती के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, महोबा : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने ड्राई राशन वितरण प्रणाली को सही ढ़ंग से सूचीबद्ध करके वितरण करने के निर्देश दिए। सीडीपीओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 06 माह से 03 वर्ष व इससे अधिक उम्र के बच्चों तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सूचीबद्ध कर समय से राशन वितरण किया जाए।

डीएम ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा राशन पैकेट बनाने में झोले या झोले की क्वालिटी सही न पाए पाने पर उनके भुगतान पर कटौती करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। चरखारी ब्लॉक की सीडीपीओ ने बताया कि 16 आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक राशन वितरण नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने अगली बैठक में रिपोर्ट देने को कहा। जहां वितरण नहीं हुआ वहां कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिस ग्राम पंचायत सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण या सु²ृढ व्यवस्थाओं की रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है। उन पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी