महिलाओं को अधिकारों के संबंध में दी जानकारी

जागरण संवाददाता महोबा राष्ट्रीय महिला आयोग के अंतर्गत आशा बहुओं के साथ जिला विधिक सेवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:22 PM (IST)
महिलाओं को अधिकारों के संबंध में दी जानकारी
महिलाओं को अधिकारों के संबंध में दी जानकारी

जागरण संवाददाता, महोबा: राष्ट्रीय महिला आयोग के अंतर्गत आशा बहुओं के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सीएमओ कार्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव अंशुमन धुन्ना ने की।

शिविर में आशा बहुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को महिलाओं के अधिकार एवं उनके उत्पीड़न के संबंध में जागरूक किया गया। आशा बहुओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया तथा विशेष रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिलाओं के अधिकार व उनके स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कानूनी, सामाजिक प्रभावों एवं लाभों के बारे में जानकारियां प्रदान की गईं। आशा बहुओं को लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किए गए। कृष्ण बिहारी दीक्षित, केशवचंद्र शुक्ला, महिला कल्याण विभाग की प्रतिनिधि रूचि, सीएमओ कार्यालय से डा. योगेन्द्र, रिसोर्स पर्सन कल्पना सोनी एवं नेहा चंसौरिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी