संक्रमित को मिला प्यार, कोविड सेंटर में मना जन्मदिन

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना संक्रमित परिवार से दूर कोविड-19 सेंटर में भर्ती है लेकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 AM (IST)
संक्रमित को मिला प्यार, कोविड सेंटर में मना जन्मदिन
संक्रमित को मिला प्यार, कोविड सेंटर में मना जन्मदिन

जागरण संवाददाता, महोबा : कोरोना संक्रमित परिवार से दूर कोविड-19 सेंटर में भर्ती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां भी उसे अकेलापन महसूस नहीं होने दे रही है। जिला महिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन में संचालित कोविड एल-2 अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के इलाज दौरान डॉक्टरों की टीम ने बुधवार की रात अस्पताल में जन्मदिन मनाया।

शहर के नैकानापुरा में रहने वाला 16 वर्षीय बालक 19 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आया था। कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसका 21 अक्टूबर को जन्मदिन था। जब डॉक्टरों को जानकारी हुई तो पूरा स्टाफ नव जीवन की प्रार्थना के साथ केक लेकर वार्ड पहुंचे और फिर उसका जन्मदिन मनाया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. सुजीत राजपूत व डॉ. पंकज राजपूत ने तनाव के पलों को खुशी में बदलने के लिए अहम योगदान दिया। सीएमओ डॉ. एमके सिन्हा ने कहा, संक्रमण काल में अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स ने तनाव भरे माहौल में जन्मदिन मनाकर न सिर्फ पॉजिटिव लोगों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि डॉक्टरों और मरीज के बीच अपनेपन का उदाहरण भी पेश किया है। जिला क्वालिटी सलाहकार डॉ. दिवाकर प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे ²श्य विरले ही देखने को मिलते हैं। स्वास्थ्य टीम में सीएचओ असलम खां व अंकित यादव, वार्ड ब्वाय राजेश व श्यामलाल शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी