महोबकंठ में किसानों ने थाली व ताली बजाकर टिड्डी दल को भगाया

संवाद सूत्र (महोबा) महोबकंठ टिड्डी दल किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
महोबकंठ में किसानों ने थाली व ताली बजाकर टिड्डी दल को भगाया
महोबकंठ में किसानों ने थाली व ताली बजाकर टिड्डी दल को भगाया

संवाद सूत्र, (महोबा) महोबकंठ : टिड्डी दल किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। शुक्रवार को जहां बेलाताल में टिड्डियों के दल ने दो किसानों के कछवारे की तीन बीघे की फसल नष्ट की थी तो शनिवार को यह दल अब महोबकंठ में दिखाई दिया। इससे किसानों में हड़कंप मच गया और लोग थाली ताली बजाकर इसे भगाने का प्रयास करते रहे।

अभी तक यह दल पड़ोसी राज्य मप्र के नौगांव में था और शुक्रवार की दोपहर अचानक यह सटे हुए बेलाताल जैतपुर कस्बे में प्रवेश कर कर था और बेलाताल के साना पुरा निवासी हरीसिंह व जमींदारी मुहाल निवासी गुलाब के कछवारे की करीब ढाई से तीन बीघे की फसल को क्षति पहुंचाई थी। शनिवार को यह दल महोबकंठ क्षेत्र के महोबकंठ, उमरई, चमर्रा, तेलपहाड़ी, कनकुआ आदि गांवों में मंडराता दिखाई दिया तो किसानों के माथे में चिता की लकीरें पड़ गई। कोरोना संकट के बीच यह दल लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। टिड्डियों से किसी के नुकसान की खबर नहीं मिली है। लोग थाली ताली बजाकर शोर कर इसे भगाने का प्रयास करते रहे। कृषि विभाग के विशेषज्ञ विक्रम सिंह कहते हैं कि अभी टिड्डी दल का रुख देखा जा रहा है। शाम को वह किसी न किसी जगह पर बैठेंगे। नजर रखी जा रही है। सुबह 3-4 बजे यहां पर दवा का छिड़काव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी