साइबर ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत दिए जरूरी निर्देश

जासं महोबा पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर साइबर अपराधों के अनावरण एवं लोगों को राहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:59 PM (IST)
साइबर ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत दिए जरूरी निर्देश
साइबर ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत दिए जरूरी निर्देश

जासं, महोबा : पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर साइबर अपराधों के अनावरण एवं लोगों को राहत पहुंचाने के लिए साइबर क्राइम एवं इन्वेस्टिगेशन संबंधी वर्चुअल आनलाइन साइबर क्राइम के प्रथम सेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी सुधा सिंह, एएसपी अधीक्षक आरके गौतम, सीओ सिटी रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चंद्र व जिले के सर्किल के नामित अधिकारी एवं कर्मचारी, साइबर सेल के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अन्य थानों के नामित अधिकारी, कर्मचारियों ने थाने पर ही रहकर वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण 30 सितंबर तक दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी, कर्मचारियों को आयोजित प्रशिक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी