सुनीं समस्याएं

कुलपहाड़ (महोबा) कोतवाली प्रभारी निरीक्ष में थाना समाधान दिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:05 PM (IST)
सुनीं समस्याएं
सुनीं समस्याएं

कुलपहाड़ (महोबा): कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चार शिकायतें घरेलू विवाद व जमीनी विवाद तथा बेसहारा पशुओं से परेशान किसान संबंधी आईं। इस अवसर पर एसएसआई देवेंद्र कुमार मिश्रा, एस आई रघुनाथ,एसआई विवेक यादव मौजूद रहे। संस दबिश देकर पकड़े छह जुआरी

महोबा : थाना अजनर के उपनिरीक्षक प्रभाकर उपाध्याय ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ सिचाई विभाग निरीक्षण भवन के पीछे संचालित जुआड़खाने में दबिश दी। यहां से हारजीत की बाजी लगाते मुन्नालाल, रिकू ठाकुर, जियालाल, बृजगोपाल, लीलाधर, सुनू उर्फ धर्मदास को पकड़ा। इनके फड़ से 1610 व तलाशी में 1080 रुपये बरामद किए गए। संस

घायल युवक की मौत

महोबा: लुधियातपुरा राठ निवासी 40 वर्षीय रामकुमार पुत्र महेश्वरी को घायल अवस्था में सीएचसी पनवाड़ी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। सरकारी एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पास से कोई दस्तावेज न मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना भेजी है। जासं

शव की हुई शिनाख्त

महोबा : तीन दिन पहले हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसे पुलिस ने शवदाह गृह में रखवा दिया था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त छिपयानापुरा निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र केदारनाथ के रूप में की है। शव को पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। जासं पोल गिरने से संविदा कर्मी घायल

महोबा: आल्हा चौक के पास बिजली पोल बदलने का कार्य चल रहा था। तभी पोल गिरने से उसके नीचे दबकर संविदा कर्मी बड़सेड़ा गिरवां बांदा निवासी 22 वर्षीय भूरा पुत्र लोटन घायल हो गया। कर्मचारियों ने उसे पोल के नीचे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जासं

काटे गए अवैध बिजली कनेक्शन

कुलपहाड़ (महोबा): उपखंड अधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव के आदेश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आसाराम अनुरागी, परमलाल, दिनेश कुमार गुप्ता, अलीबस के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिए गए। संस

chat bot
आपका साथी