सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

जागरण संवाददाता महोबा सावन माह के पहले सोमवार पर भगवान शिव की आराधना का महोत्सव शुरू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:23 PM (IST)
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

जागरण संवाददाता, महोबा : सावन माह के पहले सोमवार पर भगवान शिव की आराधना का महोत्सव शुरू हो गया। शिवालयों में भक्तों ने पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। शिवालयों में भक्तों ने हर हर महादेव, बम बम भोले, ओम नम: शिवाय के जयकारे लगाए।

सावन माह में भगवान शिव की पूजा से अधिक पुण्य फल की प्राप्त होती है। सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही द्वादश शिव मंदिर, शिव तांडव, करिया पठवा, बलखंडेश्वर सहित सभी शिव मंदिरों में भक्त पहुंचे। भगवान भोलेनाथ को धतूरा, भांग, गंगाजल, शहद, जल, बेलपत्र, शमीपत्र, दही, दूध आदि अर्पण किया। द्वादश शिव मंदिर में पहले सोमवार से भक्तों ने मिट्टी के पार्थिव शिवलिग बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। ऊं नम: शिवाय के साथ शिवलिग निर्माण होता रहा। इसके बाद विधि विधान से हवन पूजन किया गया। बड़ी चंद्रिका प्रांगण में स्थित शिव परिवार मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और भगवान की आराधना की। भक्तों ने शिवजी का जलाभिषेक किया, और कोरोना महामारी से जल्द ही निजात दिलाने की कामना की। कोरोना के कारण ज्यादातर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन नहीं किया गया। महिला पुलिस की तैनाती रही। नियमों का पालन करते हुए दर्शन करने की अपील की गई। शेखनुपरा, महतवानापुरा, सुभाष चौक, जारीगंज सहित तमाम मोहल्ले में स्थित शिव मंदिरों में भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। रामकुंड स्थित उमंगेश्वर मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर शिवजी की अराधना की।

chat bot
आपका साथी