हनुमान जी ने लंका में लगाई आग

संवाद सूत्र श्रीनगरमहोबा मेघनाथ ने ब्रह्म पास में बांध करके हनुमान जी को रावण के सामने प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:19 PM (IST)
हनुमान जी ने लंका में लगाई आग
हनुमान जी ने लंका में लगाई आग

संवाद सूत्र, श्रीनगर,महोबा: मेघनाथ ने ब्रह्म पास में बांध करके हनुमान जी को रावण के सामने प्रस्तुत किया। रावण और हनुमान के मध्य बेहतर संवाद का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । बाद में लंका दहन की लीला का मंचन किया गया।

हनुमान ने रावण को खरी खरी सुनाई, इस पर रावण ने उनका वध करने का आदेश दिया। विभीषण ने कहा कि दूत का वध नहीं किया जाता, तब रावण ने आदेश दिया कि बंदर की पूंछ में आग लगा दो। आग लगाते ही हनुमान जी महाराज ने हवाई मार्ग से घूम-घूम कर लंका का दहन किया। इसके पूर्व बालि-सुग्रीव के अभिनय का मंचन हुआ। लंका दहन की लीला का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन कर सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने किया। सदर विधायक के साथ केके मिश्रा प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज महोबा, विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा , आलोक पचौरी, बालेंद्र मिश्रा, अनिल शुक्ला उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी