दस घंटे गुल रही आधे शहर की बिजली

जागरण संवाददाता महोबा बिना बारिश और तूफान के ही बिजली सप्लाई बुधवार की रात कई मोहल्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:55 PM (IST)
दस घंटे गुल रही आधे शहर की बिजली
दस घंटे गुल रही आधे शहर की बिजली

जागरण संवाददाता, महोबा: बिना बारिश और तूफान के ही बिजली सप्लाई बुधवार की रात कई मोहल्लों की गायब रही। आधी रात के बाद सप्लाई चालू तो हुई लेकिन हर पांच मिनट में ट्रिपिग के कारण लोग सो नहीं सके। बिजली न आने से जनरेटरों के चलने से उठने वाले शोर ने अन्य लोगों को और परेशान कर दिया। रात को करीब दस घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। वहीं गुरुवार दिन में भी बिजली सप्लाई बाधित रही।

बुधवार को शाम होते ही बिजली सप्लाई शहर के गांधीनगर, आल्हा चौक, परमानंद, पस्तौर गली, रोडवेज, बाइपास, जिला अस्पताल आदि की ठप हो गई। यहां एक इंसुलेटर से तार स्पार्किंग के कारण यह फाल्ट आया था। शाम को गुल हुई बिजली रात 12 बजे के करीब आई लेकिन हर पांच मिनट बाद ट्रिप हो जाने से पूरी रात इस इलाकों के लोग बेहाल रहे। जबकि रोडवेज, जिला अस्पताल भी इसी इलाके में है। यहां जिनके पास जनरेटर की व्यवस्था थी उन्होंने रात को इन्हें चालू कर दिया। अब इससे उठने वाले शोर और धुआं के कारण अन्य लोगों को और भी परेशानी हो गई। गुरुवार दिन में भी इसी इलाके के साथ शहर के ऊदल चौक, मलकपुरा आदि मोहल्लों की बिजली दोपहर तक गायब रही। एसडीओ अनूप कुमार ने बताया कि इस समय बारिश के कारण इंसुलेटर में पानी चला जाता है। जैसे ही बिजली सप्लाई चालू होती है तो स्पार्किंग के साथ लाइन में फाल्ट हो जाता है। जल्द ही लाइनों को सही कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी