चाइल्डलाइन सप्ताह के तहत बालिकाओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता महोबा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 05:26 PM (IST)
चाइल्डलाइन सप्ताह के तहत बालिकाओं को किया जागरूक
चाइल्डलाइन सप्ताह के तहत बालिकाओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, महोबा: चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापकों तथा छात्राओं को दोस्ती बैंड पहनाकर मुसीबत की घड़ी में 1098 पर काल करने के लिए प्रेरित किया गया।

टीम के कार्यकर्ताओं ने कालेज पहुंचकर चाइल्डलाइन के उद्देश्यों की जानकारी दी। लीलावती ने कहा कि चाइल्डलाइन एक टोल फ्री सेवा है जो बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर है। कालर की सूचना के एक घंटे के भीतर टीम बच्चे की लोकेशन पर पहुंच हर संभव मदद पहुंचाती हैं। यदि कोई ऐसा बच्चा नजर में आता है जो अकेला हो या बीमार हो या हिसा से पीड़ित बच्चा, लापता बच्चा, बालश्रम से ग्रसित बच्चा प्राप्त होता है तो शीघ्र ही 1098 पर काल करें। बालिकाओं को गुड एवं बैड टच की जानकारी दी। शिक्षिकाएं बीना तिवारी, प्रभा अवस्थी, कल्पना तिवारी, पूनम पाल, रचना मिश्रा, प्रीति पुरवार, मनोरमा राजपूत, अरूणा, कमलेश, ज्योति, रुचि खरे टीम सदस्य रिकू द्विवेदी, सुधा सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी