विदेश यात्रियों को दूसरी डोज के लिए देना होगा पासपोर्ट

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना के कहर के बीच विदेश यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:52 PM (IST)
विदेश यात्रियों को दूसरी डोज के लिए देना होगा पासपोर्ट
विदेश यात्रियों को दूसरी डोज के लिए देना होगा पासपोर्ट

जागरण संवाददाता, महोबा : कोरोना के कहर के बीच विदेश यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब लोग विदेश की यात्रा में जा सकेंगे। पढ़ाई या कमाई के लिए दूसरे देश जाने वाले यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए अब 84 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इसलिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतरराष्ट्रीय यात्री टीकाकरण बूथ बनाया गया है।

लाकडाउन लगने के साथ दूसरे राज्य तथा विदेश पढ़ाई व कमाई करने गए लोग अपने घर वापस आ गए थे। अब संक्रमण की रफ्तार काफी कम है। अनलाक होने के बाद लोगों का आवागमन भी शुरू हो गया है। इससे कमाई या पढ़ाई के लिए विदेश जाने वालों की भी राह आसान हो गई है। सीएमओ डा. एमके सिन्हा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए 84 दिन की बाध्यता खत्म कर दी है। कोवैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद ही दूसरी डोज लगवाई जा सकती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमसी पाल ने बताया कि सिर्फ विदेश यात्रियों को ही यह सुविधा दी जा रही है। ऐसे लोगों को दूसरी डोज के लिए अपने साथ पासपोर्ट लाना अनिवार्य है। पासपोर्ट में दर्ज विदेश यात्रा की तिथि को पोर्टल में डालकर सत्यापित किया जाएगा।

इनको मिलेगी सुविधा

- स्टूडेंट जो विदेश पढ़ने जा रहे हों।

- विदेश में नौकरी करने जा रहे लोग।

- ओलंपिक गेम्स में शामिल होने जा रहे एथलीट, स्पो‌र्ट्स पर्सन, साथ में जाने वाला स्टाफ।

chat bot
आपका साथी