कोरोना प्रोटोकाल का पालन करा वितरित किया जाए खाद्यान्न

जागरण संवाददाता महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी पांच अगस्त को होने वाले अन्न महोत्सव को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:51 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करा वितरित किया जाए खाद्यान्न
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करा वितरित किया जाए खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, महोबा : कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी पांच अगस्त को होने वाले अन्न महोत्सव को लेकर डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करा लें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बताया कि महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संचालित की गई है। योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निश्शुल्क वितरित किया जा रहा है। डीएसओ को निर्देश दिया कि खाद्यान्न मानक के अनुरूप तथा प्रोटोकाल का पालन करते हुए वितरित कराया जाए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राम कृष्ण पांडेय को निर्देश दिए गए कि खाद्यान्न का उठान कराना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ, डीपीओ, बीडीओ को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें। डीपीआरओ संतोष कुमार तथा सभी ईओ को निर्देशित किया गया कि पंचायत व वार्ड लेवल के आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित किए जाएं और बीएसए इसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करें। प्रत्येक कोटे की दुकान पर प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी। इसके लिए डीएसओ पहले से ही जनप्रतिनिधियों से अनुरोध कर लें। सीडीओ डा. हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, डीआइओ सतीश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी