तारों की चिगारी से पांच बीघा फसल जलकर राख

संवाद सूत्र भरवारा (महोबा) मंगलवार को बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से खेत में खड़ी फ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:43 PM (IST)
तारों की चिगारी से पांच बीघा फसल जलकर राख
तारों की चिगारी से पांच बीघा फसल जलकर राख

संवाद सूत्र, भरवारा (महोबा): मंगलवार को बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से खेत में खड़ी फसल जल गई। किसानों ने जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना देकर लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। तब तक पांच बीघा गेहूं व गन्ना की फसल जल चुकी थी। खेत में रखे बोरिंग के पाइप भी आग में जलकर राख हो गए।

कुलपहाड़ थाना के चारुआ गांव में रामेश्वर प्रसाद तिवारी के खेत में तीन बीघा गन्ना की फसल तैयार थी। उसी के बगल में दो बीघा में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी। दोपहर के समय तेज हवा से खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों में टकराव के कारण चिंगारी निकलने लगी। तारों से गिरी चिगारी से देखते ही देखते गेहूं की फसल भयावह रूप से जलने लगी। खेत से उठती लपटें देख आसपास के किसान शोर मचाते हुए पानी का इंतजाम कर आग बुझाने में जुट गए। किसानों को शंका थी कि कहीं आग ने और विकराल रूप लिया तो उनकी फसलों को भी नुकसान होगा। फोन कर दमकल टीम को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया लेकिन रामेश्वर की पांच बीघा की गेहूं और गन्ना की फसल जल कर राख हो गई। साथ में बोरिग के लिए रखे पचास फीट प्लास्टिक पाइप भी जल गए।

chat bot
आपका साथी