सबसे पहले छोटी बेटी अंजलि की हुई थी हत्या

जागरण संवाददाता महोबा कुलपहाड़ कस्बा के कठवरिया मुहल्ले में तीन बच्चों की हत्या व मां क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:43 PM (IST)
सबसे पहले छोटी बेटी अंजलि की हुई थी हत्या
सबसे पहले छोटी बेटी अंजलि की हुई थी हत्या

जागरण संवाददाता, महोबा: कुलपहाड़ कस्बा के कठवरिया मुहल्ले में तीन बच्चों की हत्या व मां का शव फंदा पर लटका मिलने की घटना के मामले में पोस्टमार्टम करने वाली टीम की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले छोटी बेटी की हत्या की गई। उसके बाद दूसरी बेटी और सबसे अंतिम में 11 साल के विशाल की हत्या हुई। संभावना जताई जा रही है कि दो बच्चियों की हत्या के बाद जब विशाल का गला दबाया गया तो जाग गया होगा। यही कारण है कि उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के निशान मिले हैं।

11 वर्षीय विशाल के चेहरे, हाथ और गले तथा सीने में धारदार हथियार से वार किए जाने के करीब 15-16 निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम करने वाली टीम के डाक्टर ने बताया कि ऐसा लगता है कि विशाल गला दबाने के दौरान जाग गया और उसने विरोध करते हुए हाथ पैर भी चलाए होंगे। इसी कारण उसके हाथ में व चेहरे पर घाव हैं। उसकी मौत मां से कुछ समय पहले हुई थी। घटना में सबसे पहले छोटी बच्ची सात वर्षीय अंजलि की मौत हुई, उसके करीब दस मिनट के अंतराल में नौ वर्षीय आरती की हत्या हुई। अंजलि और आरती की गला दबाने के बाद धारदार हथियार से गर्दन रेत दी गई, इस दौरान संभावना है कि उनकी चीख बाहर न निकले इसके लिए रजाई डाली गई होगी, कारण जिस रजाई में शव मिले वह खून से काफी लथपथ मिली थी। पोस्टमार्टम करने वाली टीम में शामिल डा. विनय पटेल ने बताया कि सबसे अधिक चोट के निशान विशाल के चेहरे पर मिले हैं। घटना का समय आधी रात के समय का है।

chat bot
आपका साथी