अजनर सहकारी समिति में 15 दिन से नहीं बंटी खाद

संसू अजनर (महोबा) अजनर सहकारी समिति में पिछले 15 दिनों से खाद का वितरण ही नहीं हुआ ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST)
अजनर सहकारी समिति में 15 दिन से नहीं बंटी खाद
अजनर सहकारी समिति में 15 दिन से नहीं बंटी खाद

संसू, अजनर (महोबा): अजनर सहकारी समिति में पिछले 15 दिनों से खाद का वितरण ही नहीं हुआ है। आसपास गांव के किसान प्रतिदिन खाद मिलने की उम्मीद लेकर आते हैं और लौट जा रहे हैं। यहां तैनात सचिव का भी कोई पता नहीं है।

मंगलवार को सियावन गांव के किसान घनशयाम, विजय, मथुरा प्रसाद व मगरिया गांव के मैयादीन समिति के परिसर में बैठे मिले। इन्होंने बताया कि वह तीन दिनों से आ रहे हैं, खाद नहीं मिलने पर दोपहर में लौट जाते हैं। यहां सचिव मनीष कुमार कभी कभार ही आते हैं, और कुछ देर में ही चले जाते हैं। किसानों ने कहा कि यहां किसानों को एक भी बोरी खाद नहीं मिल सकी। जबकि अधिकारियों का दावा है कि हर समिति में खाद भेजी गई है। सहायक निबंधन आयुक्त आरपी गुप्ता ने कहा कि अजनर समिति में खाद क्यों नहीं वितरित हुई। इसकी जानकारी नहीं है, जल्द पता कराते हैं।

chat bot
आपका साथी