अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता महोबा थाना श्रीनगर के ग्राम सिजहरी में खेतों में लगी फसल को अन्ना जानवर बब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:06 PM (IST)
अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, महोबा : थाना श्रीनगर के ग्राम सिजहरी में खेतों में लगी फसल को अन्ना जानवर बर्बाद कर रहे हैं। इससे परेशान होकर बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम सत्येंद्र कुमार ज्ञापन देकर अन्ना जानवरों को गोशाला में बंद करने की मांग की है।

ग्राम सिजहरी निवासी शैलेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, अमित, कमलेश, रामरतन, बालादीन, राजेश, कल्लू, हरी सिंह, नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, हरी, छत्रपाल, मोहित राजपूत सहित दर्जनों की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतों में खरीफ की फसलें लगी हैं। अन्ना जानवरों के झुंड के झुंड खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान नरेश राजपूत को दी गई तो उन्होंने कहा कि अन्ना जानवरों को गोशाला में बंद कराने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। यदि अन्ना जानवरों को गोशाला में बंद नहीं किया गया तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। और किसान बर्बाद हो जाएंगे। किसानों ने मांग की गांवों में मुनादी कराकर आवारा घूम रहे मवेशियों को गोशाला में बंद किया जाए।

chat bot
आपका साथी