आश्वासन के बाद किसानों का अनशन हुआ समाप्त

संस कुलपहाड़ (महोबा) बुंदेलखंड किसान यूनियन की ओर से चल रहे अनशन का 52वें दिन समाप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 04:56 PM (IST)
आश्वासन के बाद किसानों का अनशन हुआ समाप्त
आश्वासन के बाद किसानों का अनशन हुआ समाप्त

संस, कुलपहाड़ (महोबा): बुंदेलखंड किसान यूनियन की ओर से चल रहे अनशन का 52वें दिन समापन हो गया।

महोबा की कुलपहाड़ तहसील में चकबंदी में हुई अनियमितताओं को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन की ओर से अनशन चल रहा था। शनिवार को अनशन स्थल पर पहुंचे एसडीएम सुथान अब्दुल्ला ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। किसान नेता इस पर मान गए और अनशन समाप्त कर दिया। बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर चकबंदी की सभी समस्याओं का निदान नहीं करवाया गया तो धरना प्रदर्शन ,चक्का जाम व घेराव होगा।

chat bot
आपका साथी