किसानों ने कुलपहाड़-नौगांव मार्ग पर लगाया जाम

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) खाद नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने सोमवार को जैतपुर में कुलपह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:40 PM (IST)
किसानों ने कुलपहाड़-नौगांव मार्ग पर लगाया जाम
किसानों ने कुलपहाड़-नौगांव मार्ग पर लगाया जाम

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): खाद नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने सोमवार को जैतपुर में कुलपहाड़-नौगांव मार्ग पर जाम लगा दिया। हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर किसानों का शांत किया। पुलिस के आने पर समिति को खोला गया और खाद वितरण प्रारंभ हो सका। करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई और राहगीर परेशान रहे। जैतपुर सहकारी समिति में शनिवार की तरह सोमवार को भी किसानों की भीड़ जुट गई। खाद मिलने की जानकारी पर काफी संख्या में किसान सुबह से ही जमा होने लगे थे। जब दस बजे तक समिति का ताला नहीं खुला तो हंगामा मच गया। किसान ड्योढ़ीपुरा के पास कुलपहाड़- नौगांव सड़क पर

लाइन लगा कर खड़े गए और आवागमन बंद कर दिया। सूचना पर बेलाताल और कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। किसानों को समझाने की कोशिश की गई। इस पर किसानों ने कहा कि पहले खाद का वितरण प्रारंभ कराएं। कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने सचिव मथुरा प्रसाद से समिति का ताला खुलवाया और खाद का वितरण कराना प्रारंभ किया। करीब एक घंटा बाद किसानों ने जाम खोला तब कहीं आवागमन प्रारंभ हो सका। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी, लेकिन बाद में हालात सामान्य हो गए।

chat bot
आपका साथी