रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत

जागरण संवाददाता महोबा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझलवारा गांव में खेत की जुताई कराते समय कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:44 PM (IST)
रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत
रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझलवारा गांव में खेत की जुताई कराते समय किसान रोटावेटर में फंस गया। जब तक ट्रैक्टर रोका जाता, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।

ग्राम निवासी 55 वर्षीय हरिचरन उर्फ चन्नू के पास छह बीघा खेती है। सोमवार को वह अपने खेत की जुताई कराने के लिए बनियातला से सूरज का किराए पर ट्रैक्टर लाया था। दोपहर के समय खेत की जुताई हो रही थी। और किसान भी ट्रैक्टर पर बैठा था। तभी धक्का लगने से वह उछल कर पीछे रोटावेटर पर आ गिरा। जब तक चालक ट्रैक्टर को रोकता तब तक काफी दूर से किसान उसी में फंसा हुआ घिसटता चला गया। किसान को फंसा देख चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। ग्राम प्रधान चंदू ने बताया कि खेत में रोटावेटर चल रहा था तभी हरिचरन की उसमें फंसकर मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी