कमिश्नर और डीएम के निर्देश के बाद भी पिलर नहीं कराया दुरुस्त

संवाद सूत्र अजनर (महोबा) इंद्रहटा टीकाकरण केंद्र में पिलर सहित गेट गिरने के मामले में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 05:36 PM (IST)
कमिश्नर और डीएम के निर्देश के बाद भी पिलर नहीं कराया दुरुस्त
कमिश्नर और डीएम के निर्देश के बाद भी पिलर नहीं कराया दुरुस्त

संवाद सूत्र, अजनर (महोबा) : इंद्रहटा टीकाकरण केंद्र में पिलर सहित गेट गिरने के मामले में विभागीय लापरवाही भी सामने आई है। फरवरी में कमिश्नर और डीएम ने एएनएम सेटर का निरीक्षण किया था, जिसमें जर्जर भवन व पिलर को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर विभाग जर्जर पिलर को पहले ही निर्माण करा लेता तो शायद आठ साल के संगम की जान बच जाती। मामले में सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित की है। टीम की रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

इंद्रहटा के एएनएम सेंटर टीकाकरण केंद्र का निर्माण 2009 में कराया गया था और सालों बीतने के बाद अब यह भवन जर्जर हो चुका है। फरवरी में कमिश्नर व जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जर्जर पिलर को सही कराने के लिए संबंधित हो हिदायत दी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विभागीय जिम्मेदारों की इसमें लापरवाही सामने आई और यह हादसा हुआ। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- डा. मनोजकांत सिन्हा, मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी