खजुराहो-महोबा रेलवेखंड का ेविद्युतीकरण का काम पूरा, रफ्तार भरेंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता महोबा खजुराहो-महोबा रेलखंड में विद्युतीकरण का कार्य बुधवार को पूरा हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:22 PM (IST)
खजुराहो-महोबा रेलवेखंड का ेविद्युतीकरण का काम पूरा, रफ्तार भरेंगी ट्रेनें
खजुराहो-महोबा रेलवेखंड का ेविद्युतीकरण का काम पूरा, रफ्तार भरेंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, महोबा : खजुराहो-महोबा रेलखंड में विद्युतीकरण का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। अब इससे मुख्य संरक्षा आयुक्त ने गुरुवार को 110 किमी की स्पीड में गाड़ियों को दौड़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे पहले ट्रैक परीक्षण भी कराया गया। अब खजुराहो से कानपुर के लिए शीघ्र ही मेमू आधुनिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ खान ने सीआरएस स्पेशल रेलगाड़ी से महोबा-खजुराहो रेलखंड के नव विद्युतीकृत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैक, प्वाइंट, सिग्नल, ओएचई वायरिग, खंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन, सिग्नल इंस्टालेशन आदि का गहन निरीक्षण किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से बिजली चालित इंजन का भी स्पीड ट्रायल भी किया गया। अभी झांसी मंडल के ज्यादातर भाग में विद्युतीकरण का काम शेष है। ब्राड गेज खंड पर बिजलीकरण का कार्य प्रगति पर है। महोबा- खजुराहो रेलखंड 64 किलोमीटर का है। जिसमें लगभग 50 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया गया है। उक्त खंड में खजुराहो से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर सतीश कोठारी , वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पूर्व सतीश चन्द्र दुबे, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर(ब्रांच लाइन) आशीष सैनी शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (कोर) एसएन. राय सहित निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी