कूड़ा बाहर न डालें, नगर पालिका की गाड़ी में डालें

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) साफ-सफाई को लेकर उप जिलाधिकारी श्वेता पांडेय ने व्यापारियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:20 PM (IST)
कूड़ा बाहर न डालें, नगर पालिका की गाड़ी में डालें
कूड़ा बाहर न डालें, नगर पालिका की गाड़ी में डालें

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): साफ-सफाई को लेकर उप जिलाधिकारी श्वेता पांडेय ने व्यापारियों के साथ की बैठक कर दिशा निर्देश दिए। कुलपहाड़ तहसील में एसडीएम ने क्षेत्र के व्यापारियों से कहा कि आप लोग पालीथिन आदि का प्रयोग न करें, और ग्राहकों के साथ-साथ आम जनमानस को भी संदेश दें। प्लास्टिक आदि सड़कों पर न डालें और कूड़े को गली के बाहर न जलाएं। नगर पालिका से जो गाड़ी आती है उसी में डालें ।

कहा कि ग्रामीण इलाकों में जो भी लोग सड़क पर कूड़ा डालते हैं वह एक स्थान पर कूड़ा डालें। सफाई पर विशेष जोर देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि हमें अपने गांव क्षेत्र को स्वच्छ रखना है तो स्वयं जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। इसके लिए उन्होंने कहा कि एक हफ्ते तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यदि इसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं तो कम से कम 100 से लेकर 2000 रुपये तक का चालान करना पड़ सकता है। इसलिए आप लोग ऐसी नौबत न आने दें। और पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णता बंद करें। इसकी जगह कागज के लिफाफे का इस्तेमाल व कपड़े के थैलों का प्रयोग करना प्रारंभ कर दें।

chat bot
आपका साथी