शेयर न करें बैंक व एटीएम संबंधी जरूरी जानकारियां

जासं महोबा एसपी सुधा सिंह के निर्देश पर शहर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में प्रभारी साइबर स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:19 PM (IST)
शेयर न करें बैंक व एटीएम संबंधी जरूरी जानकारियां
शेयर न करें बैंक व एटीएम संबंधी जरूरी जानकारियां

जासं, महोबा : एसपी सुधा सिंह के निर्देश पर शहर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में प्रभारी साइबर, सर्विलांससेल उनि. राहुल परमार व सदर कोतवाली की टीम ने साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।

इसमें बच्चों व शिक्षकों से कहा गया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है, उसकी जॉब, शिक्षा और वित्तीय लेन-देन मोबाइल व कंप्यूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़े हुए हैं। बताया कि साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। कहा कि किसी भी अज्ञात लिक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई काल/ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें, अपना डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन, नेट बैंकिग का पासवर्ड शेयर न करें, आदि जरूरी जानकारियां दी गईं। बताया गया कि साइबर अपराधों से संबंधित किसी भी क्राइम पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी