डीएम ने दिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन के निर्देश

संवाद सहयोगी चरखारी (महोबा) संयुक्त चिकित्सालय में डीएम ने औचक निरीक्षण कर जहां अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:56 PM (IST)
डीएम ने दिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन के निर्देश
डीएम ने दिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन के निर्देश

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा): संयुक्त चिकित्सालय में डीएम ने औचक निरीक्षण कर जहां अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा, साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं उन्होंने सीएससी के अंतर्गत आने वाले गांवों में हुए वैक्सीनेशन की समीक्षा की। कम वैक्सीनेशन वाले गांव में डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए।

चरखारी ब्लाक के 52 ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, प्रसव केंद्र में ग्राम विकास अधिकारी एएनएम, आशा बहू, लेखपाल, शिक्षक की उपस्थिति में शिविर लगाया गया। ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया। डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर गांव के कई वैक्सीनेशन सेंटर का एसडीएम पीयूष कुमार जयसवाल, बीडीओ दिनेश कुमार, तहसीलदार विनय कुमार ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों से सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी