डीएम का एस्कार्ट वाहन पेड़ से टकराया, छह लोग जख्मी

जागरण संवाददाता महोबा कुलपहाड़ युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे डीएम सत्येंद्र क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:08 PM (IST)
डीएम का एस्कार्ट वाहन पेड़ से टकराया, छह लोग जख्मी
डीएम का एस्कार्ट वाहन पेड़ से टकराया, छह लोग जख्मी

जागरण संवाददाता, महोबा: कुलपहाड़ युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे डीएम सत्येंद्र कुमार के साथ चल रहा एस्कार्ट वाहन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में चालक सहित छह लोग जख्मी हो गए। डीएम ने तुरंत फोन कर एक प्राइवेट एंबुलेंस, एक अन्य प्राइवेट वाहन तथा अपनी कार से घायलों को लेकर जिला अस्पताल भेजा। घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

मंगलवार को कुलपहाड़ तहसील में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर युवा महोत्सव का आयोजन था। इसमें भाग लेने के लिए डीएम अन्य स्टाफ के साथ दोपहर के समय कुलपहाड़ जा रहे थे। अभी पचपहरा के पास ही काफिला पहुंचा था कि तभी डीएम की कार के ठीक पीछे चल रहा एस्कार्ट वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक पेड़ से जा टकराया। तेज आवाज होते ही चीख पुकार मच गई। आवाज सुन डीएम की कार के चालक ने गाड़ी रोक दी। डीएम वापस घटनास्थल पहुंचे और सीएमओ को फोन कर एक प्राइवेट एंबुलेंस और पीआरवी को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। घटनास्थल पर सदर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह भी फोर्स के साथ पहुंच गए। उससे पहले ही डीएम अपने वापस से ही तीन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। अन्य वाहन से चार और घायलों को लाया गया। घायलों में वाहन चालक रामनरेश, डीएम का अर्दली राजा भइया, होमगार्ड सुरेंद्र और कैलाश, सूचना विभाग का लिपिक विवेक कुमार शामिल हैं। सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी पर सीएमओ डा. मनोजकांत सिन्हा, सीओ सदर, कोतवाली पुलिस फोर्स, सूचना अधिकारी सतीश कुमार पहुंचे। सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि घायलों की हालत में सुधार है। सूचना विभाग के लिपिक विवेक के कंधे, हाथ में अधिक चोट है।

chat bot
आपका साथी