दिया राम वनवास नहीं किसी की मानी..

संवाद सूत्र श्रीनगर (महोबा) श्रीनगर दुर्ग के समीप रामलीला का मंचन श्री नवयुवक रामलीला मंडल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:07 PM (IST)
दिया राम वनवास नहीं किसी की मानी..
दिया राम वनवास नहीं किसी की मानी..

संवाद सूत्र, श्रीनगर (महोबा): श्रीनगर दुर्ग के समीप रामलीला का मंचन श्री नवयुवक रामलीला मंडल के कलाकारों की ओर से पंचम दिवस में राम वनवास की लीला का मंचन किया गया।

सर्वप्रथम गणेश सरस्वती वंदना और प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती हुई। राम को चौदह साल का वनवास और निषाद मिलन की लीला का मंचन हुआ। राम वनवास की लीला में मुख्य आकर्षण रहा कैकेई मंथरा संवाद। राजा दशरथ ने रानी कैकेई को समझाना लेकिन उनके ना मानने पर राम को वनवास दे दिया। वनवास के दौरान प्रभु श्री राम के परम मित्र निषाद राज का मिलना हुआ । लीला में गणेश जी का अभिनय सुबोध गंगेले, सरस्वती सौम्या तिवारी, राम जी जितेंद्र रिछारिया, लक्ष्मण अनमोल मिश्रा, सीता अजय तिवारी व राजा दशरथ का अभिनय भूपेंद्र रिछारिया ने किया। कैकेई का अभिनय ग्यासी कुशवाहा, मंथरा प्यारे लाल श्रीवास, सुमंत्र प्रकाश कुशवाहा व निषाद राज का अभिनय भगवत कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी, श्रीनगर ग्राम प्रधान आशीष राजपूत , अनिल शुक्ला उपस्थित रहे। आगे की लीला में सीता हरण, लंका का दहन, लखन लाल को शक्ति लगने लीला का मंचन होगा।

chat bot
आपका साथी