चार नवंबर तक नगर निकायों में लगेंगे दीपावली मेले

जिले की नगरीय निकायों में दीपावली मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर कल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:02 PM (IST)
चार नवंबर तक नगर निकायों में लगेंगे दीपावली मेले
चार नवंबर तक नगर निकायों में लगेंगे दीपावली मेले

जासं, महोबा : जिले की नगरीय निकायों में दीपावली मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक सभी नगर निकायों में दीपावली मेले आयोजित किए जाएंगे। सभी विभाग अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाएंगे।

उन्होंने चिकित्सा, उद्योग, मत्स्य, कृषि, एनआरएलएम, शिक्षा, पुलिस, खादी ग्रामोद्योग, पीडब्ल्यूडी, बिजली, उद्यान, रोजगार आदि विभागों को निर्देश दिए कि वे आज से तैयारी करना सुनिश्चित करें ताकि कोई व्यवधान न पड़े। मेलों में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, पथ विक्रेताओं एवं ओडीओपी के तहत हुनरमंद व्यक्तियों को अपनी दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। डीआईओएस व बीएसए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराकर जनपद के लोक नृत्य तथा लोक गीतों को प्रोमोट कराएंगे। डाक बंगला मैदान में आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री करेंगे। चरखारी में भी दीपावली मेले का आयोजन डाक बंगला मैदान चरखारी में किया जाएगा। नगर पंचायतों में बांदा तिराहा कबरई, बाबू रामेश्वर सिंह दंगल मैदान खरेला एवं नवीन मेला ग्राउंड कुलपहाड़ में आयोजित किए जाएंगे। सीडीओ डा. हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, एसडीएम चरखारी रमेश कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ राकेश कुमार, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, डीपीआओ संतोष कुमार, डीएसओ राजीव तिवारी, डीआइओएस एसपी सिंह, डीआइओ सतीश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी