तौल केंद्र पहुंचे जिला प्रबंधक, लगेगा डबल कांटा

जागरण संवाददाता, महोबा: दो दिन से प्रभावित चल रही तौल की सूचना मिलते ही जिला प्रबंधक पीसीएफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 03:00 AM (IST)
तौल केंद्र पहुंचे जिला प्रबंधक, लगेगा डबल कांटा
तौल केंद्र पहुंचे जिला प्रबंधक, लगेगा डबल कांटा

जागरण संवाददाता, महोबा: दो दिन से प्रभावित चल रही तौल की सूचना मिलते ही जिला प्रबंधक पीसीएफ खरीद केंद्र जा पहुंचे। वहां तौल के लिए तैनात टीम से हालात का जायजा लिया। इस बीच किसानों ने उनके शिकायत भी की। इस पर उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि तौल में तेजी लाने के लिए डबल कांटा जल्द लगाया जाएगा। किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दलहन खरीद के लिए अपने फसलों को लेकर किसान कई-कई दिनों से सरकारी खरीद केंद्र पचपहरा केंद्र के बाहर और अंदर डेरा डाले हुए हैं। शुक्रवार और शनिवार को हुए बवाल के बाद वहां शनिवार देर शाम पीसीएफ जिला प्रबंधक सतीश चंद्र पहुंचे। वहां किसानों से उनकी समस्याएं जानी। केंद्र में बंद पड़ी तौल को अपने सामने ही शुरू कराया। उन्होंने किसानों से कहा कि जल्द ही तौल में और तेजी लाने के लिए दूसरा कांटा लगाया जाएगा। केंद्र में मौजूद पचपहरा के प्रधान तेज प्रताप ¨सह यादव ने बताया कि किसान काफी परेशान हो रहे हैं। रात दिन यहीं डेरा डाले हैं। प्रबंधक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल की तौल जरूर होगी।

नये प्रभारी ने संभाला चार्ज

केंद्र प्रभारी कासिम के मेडिकल पर जाने से उनके स्थान पर उनके सहायक मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी