गंदगी और कीचड़ ने खोली दावों की पोल

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) रास्ते में कीचड़ और जगह-जगह लगा कूड़ा का ढेर नगर पंचा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:10 PM (IST)
गंदगी और कीचड़ ने खोली दावों की पोल
गंदगी और कीचड़ ने खोली दावों की पोल

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): रास्ते में कीचड़ और जगह-जगह लगा कूड़ा का ढेर नगर पंचायत की ओर से सफाई कराने के दावों की पोल खोल रहा है। इधर हो रही बारिश के कारण इस गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है।

बारिश में कूड़ा व गंदगी के सड़ने से मोहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा महसूस किया जा रहा है। कस्बे के आंबेडकर नगर निवासी अशोक मुखी, बलखंडी, रामेश्वर , भूरा सहित मोहल्ला वासियों ने बताया कि उनके वार्ड में अशोकमुखी के घर के सामने कूड़े व गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नगर पंचायत में कई बार सूचना देने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। मोहल्ले में उठने वाली दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं इससे बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ने लगा है। अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में रोटेशन के हिसाब से सफाई कर्मियों की सफाई के लिए ड्यूटी लगाई जाती है। वह किदवई नगर में कूड़े के ढेर के बारे में जानकारी कर सफाई की व्यवस्था कराएंगे।

chat bot
आपका साथी