भक्तों ने लगाई ऐतिहासिक गोरखगिरि की परिक्रमा

जासं महोबा शिव भक्तों ने ओम नम शिवाय के जयकारे के साथ पावन गोरखगिरि धाम की परिक्रमा ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:48 PM (IST)
भक्तों ने लगाई ऐतिहासिक गोरखगिरि की परिक्रमा
भक्तों ने लगाई ऐतिहासिक गोरखगिरि की परिक्रमा

जासं, महोबा : शिव भक्तों ने ओम नम: शिवाय के जयकारे के साथ पावन गोरखगिरि धाम की परिक्रमा लगाई एवं गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि में हो रहे विकास के लिए योगी सरकार का आभार जताया। परिक्रमा सुबह छह बजे शिवतांडव मंदिर से प्रारंभ हुई।

शिव भक्त हर पूर्णिमा व अमावस्या को पर्वत के चारों ओर पांच किमी की परिक्रमा लगाते हैं और रास्ते में आने वाले सभी मंदिरों पर मत्था टेकते हैं। अमावस्या पर इस बार भी शिवतांडव से परिक्रमा शुरू की और महावीरन, बाल हनुमान, संत कबीर आश्रम, सकरे सन्या, भूतनाथ आश्रम, काली माता, शनिदेव, खो खो माता, राधाकृष्ण, छोटी चंडिका, नागौरिया, बालाजी हनुमान, नाग देवी व काल भैरव मंदिर होते हुए शिवतांडव मंदिर पर संपन्न हुई। फिर प्रसाद वितरण हुआ। बताया कि पहली बार किसी सरकार ने गोरखगिरि धाम पर ध्यान दिया है। यहां के विकास के लिए बजट दिया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, अवधेश गुप्ता, प्रवीण चौरसिया, गया प्रसाद, प्रहलाद पुरवार, ऋषि सिंह व रामकिशन सेन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी