वीरभूमि में विकास कार्यों को मिली गति

जासं महोबा महोबा में तैनात रहे डीएम सत्येंद्र कुमार का शनिवार को महराजगंज स्थानांतरण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:00 PM (IST)
वीरभूमि में विकास कार्यों को मिली गति
वीरभूमि में विकास कार्यों को मिली गति

जासं, महोबा: महोबा में तैनात रहे डीएम सत्येंद्र कुमार का शनिवार को महराजगंज स्थानांतरण कर दिया गया था। अब उनके स्थान पर विशेष सचिव पर्यटन मनोज कुमार महोबा के डीएम का पदभार संभालेंगे। अपने कार्यकाल के दौरान डीएम सत्येंद्र ने महोबा में विकास कार्यों को काफी गति प्रदान की। इस दौरान पर्यटन क्षेत्र से लेकर रोजगार, आवागन के लिए सड़कों आदि के निर्माण तथा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सक्रियता दिखाई। कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में आक्सीजन की उपलब्ध को लेकर भी उनके प्रयास से कमी नहीं होने पाई।

सत्येंद्र कुमार ने महोबा में डीएम के पद पर 16 सितंबर 2020 को कार्यभार संभाला था। उनकी सक्रियता के कारण ही गोरखगिरि, कीरतसागर, मदनसागर तट किनारे सुंदरीकरण का काम हो रहा है। जैतपुर, चरखारी क्षेत्र के सप्त सरोवर व अन्य स्थलों का भी काम हो रहा है। खनन क्षेत्र में रायल्टी की होने वाली कालाबाजारी पर भी रोक के लिए कड़े कदम उठाए। रोजगार के लिए कबरई के पहरा गांव के पास नई इंडस्ट्रीज स्थापित करने को लेकर प्रयास किए। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने का ही नतीजा था कि प्रदेश में महोबा सबसे पहले कोरोना मुक्त हो सका था। जिले में तीन आक्सीजन जेनरेटर प्लांट की स्थापना भी हुई।

chat bot
आपका साथी