पांच दिनों से नहीं हो पा रहीं डेंगू सहित अन्य जांचें

जासं महोबा जिला अस्पताल में इस समय डेंगू सहित अन्य कई बीमारियों की जांच प्रभावित हैं। जांच न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:25 PM (IST)
पांच दिनों से नहीं हो पा रहीं डेंगू सहित अन्य जांचें
पांच दिनों से नहीं हो पा रहीं डेंगू सहित अन्य जांचें

जासं, महोबा : जिला अस्पताल में इस समय डेंगू सहित अन्य कई बीमारियों की जांच प्रभावित हैं। जांच न हो पाने से मरीज वापस लौट रहे हैं। मंगलवार को भी काफी संख्या में जांच कराने आए लोगों को लौट जाना पड़ा। सीएमएस ने कहा कि लिक्विड न होने से किसी भी तरह की जांच नहीं हो पा रही है। एक-दो दिन में उसके आ जाने की संभावना है।

जिले में इस समय डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप अधिक है। अब तक 37 के करीब डेंगू मरीज मिल चुके हैं। प्रतिदिन वायरल बुखार सहित अन्य समस्या से पीड़ित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में डेंगू सहित अन्य बीमारियों की जांच के दौरान काम आने वाला लिक्विड करीब पांच दिनों से नहीं है। इससे लीवर, शुगर आदि की जांच नहीं हो पा रही है। मंगलवार को कोटरा की विशाखा सुगर की जांच कराने आई थीं लेकिन वापस लौटना पड़ा। चंदा को डेंगू की जांच करानी थी, इसी तरह तुलसीदास, सुरेंद्र की भी जांच न होने से उन्हें वापस जाना पड़ा। सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि पांच दिनों से जांच में काम आने वाला लिक्विड नहीं है। उसे मंगाया गया है, जल्द आ जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी