पानी की टंकी बनवाने की मांग

जासं महोबा हवेली दरवाजा नैकानापुरा सहित अन्य मोहल्लों के प्रभावित समाजसेवी अमित कुमार शम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:09 PM (IST)
पानी की टंकी बनवाने की मांग
पानी की टंकी बनवाने की मांग

जासं, महोबा : हवेली दरवाजा, नैकानापुरा सहित अन्य मोहल्लों के प्रभावित समाजसेवी अमित कुमार शर्मा, संदीप शुक्ला, रविद्र कुमार राजौरिया, कल्लू पचौरी सहित दर्जनों लोगों ने एडीएम नमामि गंगे को सौंपे ज्ञापन में बताया कि करीब आधा दर्जन मोहल्लों में पिछले दो सालों से पानी की समस्या है। जलापूर्ति यहां कभी कभार ही आती है। ऊंचाई वाले इलाकों में और भी समस्या है। लोगों को रात में जागकर पानी का जुगाड़ कराना पड़ता है। इससे करीब एक हजार से 1500 परिवार प्रभावित हैं। मांग की गई कि यहां हवेली दरवाजा में यदि पानी की टंकी का निर्माण करा दिया जाए तो पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी। एडीएम ने उन्हें समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी