जीआइसी को मतगणना केंद्र बनाने की मांग उठी

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना कस्बे के राजकीय इंटर कॉले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:58 PM (IST)
जीआइसी को मतगणना केंद्र बनाने की मांग उठी
जीआइसी को मतगणना केंद्र बनाने की मांग उठी

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना कस्बे के राजकीय इंटर कॉलेज में कराए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता मुखर हो गए हैं। उन्होंने एसडीएम को पत्र सौंप कर जीआइसी को मतगणना केंद्र बनाने की मांग की है।

अधिवक्ताओं के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आठ मई से प्रारंभ होना है। मतगणना दो मई को समाप्त हो जाएगी। इस समय राजकीय इंटर कॉलेज खाली रहेगा। ऐसे में मतगणना कराने में कोई असुविधा नहीं होगी। यहां पहले भी मतगणना होती रही है। कॉलेज कस्बे के अंदर है, तथा प्रत्याशियों से लेकर सभी के लिए सुरक्षित है। जैतपुर ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतें कुलपहाड़ से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर हैं। जिससे आने जाने में बड़ी परेशानी होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अचल सिंह यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, दशरथ कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव कुमार पांडेय, सुशील चंद्र कुशवाहा संयुक्त सचिव, विजय पाल सिंह यादव संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, हरिश्चंद्र रैकवार संयुक्त सचिव महेंद्र प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश प्रसाद बाजपेई आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी