डीएलएड काउंसिलिग प्रारंभ

चरखारी (महोबा) डायट चरखारी में डीएलएड 2021 में प्रवेश के लिए काउंसिलिग प्रारंभ हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:06 PM (IST)
डीएलएड काउंसिलिग प्रारंभ
डीएलएड काउंसिलिग प्रारंभ

चरखारी (महोबा): डायट चरखारी में डीएलएड 2021 में प्रवेश के लिए काउंसिलिग प्रारंभ हो गई। पहले दिन डायट-चरखारी, महोबा परिसर में डीएलएड में प्रवेश के लिए नए प्रशिक्षुओं की काउंसिलिग के लिए समिति के सदस्यों में मनीष केशरवानी, रणधीर दत्त रंजन, आशुतोष कुमार एवं पर्यवेक्षक अमित कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर प्रवक्ताओं में अशोक कुमार व जयराम कुटार देखरेख करते रहे। काउंसिलिग चार अक्टूबर तक निरंतर चलती रहेगी। संस विकास कार्यों की जांच की मांग

महोबा : जिले के ग्राम पिपरामाफ के सामाजिक कार्यकर्ता जनक सिंह परिहार ने डीएम को पत्र सौंपा। मांग की गई कि गांव में विकास कार्यों एवं भुगतानों की पारदर्शी की जांच कराने के लिए कमेटी बनाई जाए। बताया कि पूर्व प्रधान के कम पढ़ा लिखा होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी ने अपने स्तर से भुगतान कराए। कहा कि ग्राम विकास अधिकारी को यहां से हटाकर वित्तीय अधिकार छीने जाएं। जासं

मकान के निकले मलबे से बंद किया जा रहा कुआं

महोबा : शहर के मोहल्ला सराफीपुरा निवासी सौरभ अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने अधिशाषी अधिकारी पालिका को सौंपे पत्र में बताया कि उनके घर के पास करीब सौ साल पुराना कुआं है। मोहल्ले के ही एक लोग अपना मकान निर्माण करा रहे हैं और इसके मलबे को कुआं में डालकर बंद कराया जा रहा है। इसकी जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई के साथ ही कुआं में डले मलबे को निकलवाने की मांग की है। जासं

भाजपाई घर घर बांट रहे पत्रक

महोबा : भाजपाइयों ने सरकार की साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर जन कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक गांव-गांव जाकर बांटे। संगठन के सभी 11 मंडलों के 128 शक्ति केंद्रों के 772 बूथों पर पत्रक वितरण अभियान दो अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि भाजपा जनता के बीच अपने कार्यों को बतला रही है। जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने बताया कि पत्रक वितरण में सांसद, विधायक, चेयरमैन व अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यकर्ताओं के साथ जुटे हैं। जासं

chat bot
आपका साथी