खतरा टला नहीं, कोविड नियमों का पालन करें लोग

जागरण संवाददाता महोबा जिले में कोविड समाप्ति की ओर है और केवल तीन केस ही बचे हैं। ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:41 PM (IST)
खतरा टला नहीं, कोविड नियमों का पालन करें लोग
खतरा टला नहीं, कोविड नियमों का पालन करें लोग

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले में कोविड समाप्ति की ओर है और केवल तीन केस ही बचे हैं। ऐसे में लोगों की लापरवाही फिर शुरू हो गई। लेकिन संक्रमण को लेकर पुलिस सतर्क है। और लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ पैदल गश्त किया। उन्होंने व्यापारियों व लोगों से वीकेंड लाकडाउन का पालन करने की अपील की। बताया कि अभी खतरा टला नहीं है, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाए रखें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। संदिग्धों व अराजकतत्वों की भी चेकिग की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 17 ई-चालान किए गए। ेतो वहीं कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर तीन व्यक्तियों से 500 रुपये का शुल्क वसूला गया।

chat bot
आपका साथी