परिणाम को लेकर रही उत्सुकता, बेहतर अंक पाकर झूमे मेधावी

जागरण संवाददाता महोबा मंगलवार को सीबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। सुबह स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:12 PM (IST)
परिणाम को लेकर रही उत्सुकता, बेहतर अंक पाकर झूमे मेधावी
परिणाम को लेकर रही उत्सुकता, बेहतर अंक पाकर झूमे मेधावी

जागरण संवाददाता, महोबा: मंगलवार को सीबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। सुबह से ही रिजल्ट जानने को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता देखने को मिली। दोपहर को जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ तो बेहतर अंक पाने वाले मेधावियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूलों में गुरुजनों ने और स्वजन ने मेधावियों का मुंह मीठा कराने के साथ माला पहना कर सम्मानित किया।

महोबा के सेंट जोसफ्स में जोया खान को 97.8 फीसद अंक मिले, आदित्य गुप्ता को 96.4, संस्कृती पुरवार को 96.4, यश चंसौरिया 95.8, वैष्णवी 95.4, वैभव गुप्ता 94.8, शिवांशी सिंह 94.6, अतुल सिंह 94.6, प्रतिभा वर्मा 94.6, स्पर्श गुप्ता 94.4, लक्ष्य साहू 94.2, पलक चंसौरिया 94, योगेंद्र 93.8, अभिनव गुप्ता 93.2, अदिती गुप्ता 93, आयुष शर्मा 92.6, तिशा साहू 92.6, राधिका अग्रवाल 92.4, वहीं केंद्रीय स्कूल के अक्षित शर्मा को 96 फीसद अंक मिले, प्रज्ञा गुप्ता को 95.8 फीसद, अभिनेंद्र प्रताप को 95.6, सारांश गोयल को 95.4 फीसद, शेखर गुप्ता को 95.2 फीसद अंक मिले।

नवोदय स्कूल की खुशबू कुशवाहा को 93.2, नीतेश कुमार 93.2, आशीष तिवारी 92.4, भारती अहिरवार 91.4, मोहम्मद अदनान 91.2, अजय निषाद 90.8 फीसद अंक मिले। कुलपहाड़ के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के अंबरीश को 98 फीसद, राघवेंद्र राजपूत 97.2, रेहान को 94.6, अर्पित गुप्ता 93, सृष्टि तिवारी ने 92.2, दिव्यांशी 91.6, मुस्कान तिवारी 91.4, अनंत देव 91, आयुषी राजौरिया को 91 फीसद अंक मिले।

कुलपहाड़ के क्रिश्चियन स्कूल की छात्रा कशिश यादव 95, संगम यादव ने 94.4, आयुष राज सिंह 93.8 फीसद अंक मिले। कबरई के साहू इंटरनेशनल स्कूल के अनुराग साहू 97 फीसद, दिव्यांशू राठौर को 95.2, अमरिदर सिंह 91.6, अभिषेक सोनी को 91.8 फीसद अंक मिले। महोबा के ज्ञानस्थली स्कूल के आयुष को 97.2, आयरा तिवारी 94.4, तरुन गुप्ता 93.6, आयुष द्विवेदी 93.4, मानव गुप्ता 93 फीसद, हर्ष पांडेय 92.6, गौरव 92.4, सृष्टि सिंह 92.4, पूर्वी अग्रवाल 91.2, मयंक पटेल को 91 फीसद अंक मिले।

chat bot
आपका साथी