गोशालाएं बनी शोपीस, बाजार में घूम रहे गोवंश

संवाद सहयोगी कुलपहाड़ (महोबा) अन्ना गोवंश को लेकर प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री लगातार आद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:58 AM (IST)
गोशालाएं बनी शोपीस, बाजार में घूम रहे गोवंश
गोशालाएं बनी शोपीस, बाजार में घूम रहे गोवंश

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़ (महोबा) : अन्ना गोवंश को लेकर प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री लगातार आदेश जारी कर रहे हैं। इसके बाद भी किसानों के साथ साथ आम शहरी व्यक्ति के लिए यह जानवर परेशानी का सबब बने हुए हैं। गोशालाओं में रहने की जगह यह गोवंश बाजारों में घूम रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने अन्ना गोवंश से बचाव के लिए तमाम उपाय किए गए हैं। क्षेत्र में चार बड़ी गोशालाओं का निर्माण किया गया है। ज्यादातर ग्राम पंचायतों में गोशाला का संचालन हो रहा है। कुलपहाड़ नगर पंचायत द्वारा अजनर गांव के समीप एक बड़ी कान्हा गोशाला का संचालन किया जा रहा है। इसमें 12 से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं। इस पर भारी-भरकम बजट खर्च किया जा रहा है। इसके बावजूद कुलपहाड़ बस्ती और बाजार में गोवंश घूम रहे हैं। इससे लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। यह गोवंश भोजन की तलाश में पूरे दिन बाजार में घूमते हैं। जो भी व्यक्ति थैला, बैग या पॉलीथिन लिए होता है उस पर झपट्टा मारते हैं। कई बार सींग से हमलावर हो जाते हैं। पिछले दिनों नगर के व्यापारी मोहन लोहिया को सांड़ ने बाजार में जख्मी कर दिया था। इससे उनका पैर टूट गया था। इसी तरह एक सांड़ के हमले से इलाहाबाद बैंक का गार्ड घायल हो गया था। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निर्दोष राजपूत का कहना है कि बाजार में घूम रहे सांड़ों को लगातार गोशाला में भेजा जाता है लेकिन आसपास के गांव से यह आवारा जानवर आ जाते हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी