ग्राम विकास अधिकारी पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा

जागरण संवाददाता महोबा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र के एवज में रुपए मां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:22 PM (IST)
ग्राम विकास अधिकारी पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा
ग्राम विकास अधिकारी पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा

जागरण संवाददाता, महोबा : प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र के एवज में रुपए मांगने वाले सचिव पर अब भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत ने भी कार्रवाई के लिए सीडीओ को पत्र लिखा था।

विकासखंड चरखारी के ग्राम नटर्रा की प्रधान गायत्री देवी ने बताया था कि ग्रामीणों से सचिव शादाब खां द्वारा जाल साजी करके आवासों की द्वितीय किश्त दिलाने के एवज में पांच-पांच हजार लिए जा रहे है। गौरीशंकर कुशवाहा पुत्र नत्थू, हरीराम अहिरवार पुत्र रामदयाल व कमलेश पत्नी शिवपाल अहिरवार निवासीगण नटर्रा से यह रुपए लिए गए। वहीं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर भी 500 रुपये लिए जा रहे है। प्रधान ने इसकी शिकायत पुलिस व उच्चाधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की थी। चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने भी मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा था। एसएचओ कोतवाली शशि कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत सचिव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी