नियमित की जाए कंट्रोल रूम की सफाई : डीएम

जागरण संवाददाता महोबा क्या ऐसे ही दफ्तरों में फाइलें रखी जाती हैं। इसे देखकर तो लगता है कभी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:37 PM (IST)
नियमित की जाए कंट्रोल रूम की सफाई : डीएम
नियमित की जाए कंट्रोल रूम की सफाई : डीएम

जागरण संवाददाता, महोबा : क्या ऐसे ही दफ्तरों में फाइलें रखी जाती हैं। इसे देखकर तो लगता है कभी सफाई ही नहीं होती है। उक्त बातें डीएम ने कलेक्ट्रेट में बने कोविड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कहीं। यहां उन्होंने नियमित रूप से सफाई करने को कहा।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में संचालित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। यहां नाजिर कलेक्ट्रेट को सख्त निर्देश देते हुए कहा, कंट्रोल रूम की नियमित सफाई कराएं। सीएमओ डॉ. एमके सिन्हा को निर्देशित किया कि कोविड संबंधी प्रतिदिन की अग्रिम सूचना जारी करने के लिए शाम साढ़े सात बजे होने वाली मीटिग में रखी जाए। साथ ही ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं। निर्धारित शिफ्ट में मौके पर उपस्थित रहें। उन्होंने कंट्रोल रूम से संबंधित फाइलों, रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी आरएस गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी