महोबा में 39.5 लाख से स्वीकृत बरातशाला का निर्माण अधर में लटका

जागरण संवाददाता महोबा जिला पंचायत पनवाड़ी संजय सिंह परिहार ने डीएम को एक पत्र सौंपा। इसम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:32 PM (IST)
महोबा में 39.5 लाख से स्वीकृत बरातशाला का निर्माण अधर में लटका
महोबा में 39.5 लाख से स्वीकृत बरातशाला का निर्माण अधर में लटका

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला पंचायत पनवाड़ी संजय सिंह परिहार ने डीएम को एक पत्र सौंपा। इसमें बजट होने के बाद भी बरातशाला का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में जब क्षेत्र में कार्यक्रम होते हैं तो उन्हें खेल मैदान का उपयोग करना पड़ता है।

जिला पंचायत की ओर से जिला निधि के अंतर्गत सात दिसंबर 2018 को ग्राम पनवाड़ी में नेहरू इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल के समीप भूमि पर बरात शाला अनुमानित लागत 39.5 लाख से निर्माण स्वीकृत है। इसके लिए ई-निविदा सूचना जारी की जा चुकी है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त निर्माण कार्य को अभी तक भूमि चयन के अभाव में शुरू नहीं कराया गया। जबकि बरातशाला निर्माण के लिए नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी की प्रबंधक समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति क्रीड़ा स्थल की भूमि देने के लिए सहमति शपथ पत्र के साथ दे दी है। लेकिन फिर भी उक्त भूमि पर निर्माण नहीं कराया जा रहा है। मांग की गई है कि ग्रामीणों के लिए जनहित में बरातशाला का अविलंब निर्माण कराए जाने के लिए नियमानुसार भूमि का चयन कराया जाए।

chat bot
आपका साथी