पूर्व में हुई प्लाटिग की भी हो गई चकबंदी

जासं महोबा कुलपहाड़ चकबंदी विभाग का खेल केवल किसानों तक ही सीमित नहीं रहा। उससे आग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:48 PM (IST)
पूर्व में हुई प्लाटिग की भी हो गई चकबंदी
पूर्व में हुई प्लाटिग की भी हो गई चकबंदी

जासं, महोबा : कुलपहाड़ चकबंदी विभाग का खेल केवल किसानों तक ही सीमित नहीं रहा। उससे आगे बढ़ते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई मोहल्लों के आवासों की भी चकबंदी कर दी। यहां तक कि प्लाटिग खरीद चुके लोगों के चक्कर काटकर उन्हें दूसरे स्थान पर प्लाट दे दिए। पूरे मामले की पोल खुलते ही अधिकारी अब शिकायत करने वालों पर दबाव बना रहे हैं।

कुलपहाड़ चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने भू-माफिया से साठगांठ करते हुए गोविद नगर क्षेत्र में पूर्व में हुई प्लाटिग में भी चकबंदी कर दी। प्लाट खरीद चुके लोगों को दूसरे स्थान पर जगह दे दी गई। लोगों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो उन्हें मुकदमा में फंसाने तक की धमकी दी गई। लोगों को नोटिस जारी किया गया। किशोरगंज निवासी देशराज ने पिछले दिनों विभाग से चकबंदी के विषय में हो रही कार्रवाई को लेकर जन सूचना अधिकारी के तहत सूचना मांगी थी। विभाग ने सूचना देना तो दूर उल्टे उन्हें धमका दिया। इसी तरह के एक अन्य जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगने वाले राजा वार्ड निवासी शिवनारायन के खिलाफ मारपीट की गई थी। बाद में पुलिस से मिल कर विभाग के अधिकारियों ने उसी पर उल्टा कार्रवाई की धमकी दी। पीड़ित देशराज का कहना है कि चकबंदी विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से काम करते हुए आदेश जारी कर रहे हैं। भू-माफिया से मिल कर महंगी जमीन की चकबंदी कर उन्हें कब्जा दिलाते हैं और सस्ती दर की जमीन पर उन्हें कब्जा दे दे रहे हैं। काफी लंबे समय से यह काम चल रहा है।

मामले की शिकायतें मिली हैं। इनकी जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी