सीएमओ कार्यालय का चौकीदार पकड़ा गया

जागरण संवाददाता महोबा सदर कोतवाली पुलिस ने सीएमओ कार्यालय में हुई भर्ती के नाम पर ठगी मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:30 PM (IST)
सीएमओ कार्यालय का चौकीदार पकड़ा गया
सीएमओ कार्यालय का चौकीदार पकड़ा गया

जागरण संवाददाता, महोबा: सदर कोतवाली पुलिस ने सीएमओ कार्यालय में हुई भर्ती के नाम पर ठगी मामले में सीएमओ कार्यालय के चौकीदार को हिरासत में लिया है। आरोपित ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। उसी के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं सीएमओ कार्यालय के कई कर्मचारियों पर जांच टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। मामले में 44 युवकों से एक-एक लाख रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर लिए गए थे। बाद में उन्हें नौकरी तो मिली नहीं, पैसा उगाही करने वाले भी फरार हो गए। इसमें दो आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीएमओ कार्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब दो माह पहले 44 युवकों से कुछ दलालों ने 44 लाख रुपये ले लिए थे। मामले में दो पीड़ितो ने सदर तहसील पहुंच कर संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायती की थी। बताया था कि उन्हें कोविड सेंटर श्रीनगर में एक माह के लिए काम पर रखा भी गया था। बाद में भगा दिया गया। कस्बा कबरई के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी पीड़ित प्रेमनारायण और ईश्वरीदीन ने की गई शिकायत में बताया था कि स्वास्थ्य विभाग के दिवाकर दत्त त्रिपाठी और विष्णु प्रजापति ने झांसा देकर करीब 44 लोगों से रुपये लिए थे। ज्वाइनिग के नाम पर बार बार टरकाते रहे। प्रेमनारायण और ईश्वरीदीन की ज्वाइनिग एल-2 कोविड सेंटर श्रीनगर में लगाई गई थी। सैलरी के नाम पर 7600 रुपये दिए गए थे। दोनों को पहचान पत्र भी दिया था। एक माह बाद दोनों युवकों को निकाल दिया था। कोतवाली में दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपित विष्णु प्रजापति को हिरासत में ले लिया। उसने कई लोगों के नाम बताए हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि आरोपित ने बताया है कि उसे आरोपितों ने जैसा बताया था वह वैसे की काम कर रहा था। सारे रुपये भी उन्हीं आरोपितों के पास हैं। फिलहाल आरोपित दिवाकर त्रिपाठी सहित अन्य आरोपित अभी भी फरार हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के चौकीदार पद पर तैनात विष्णु प्रजापित को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी