मौत के साए में बच्चों का 'खेल'

संवाद सूत्र, पनवाड़ी (महोबा) : पहाड़िया में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे रोजाना खेल-खेल में मौत को चक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 06:36 PM (IST)
मौत के साए में बच्चों का 'खेल'
मौत के साए में बच्चों का 'खेल'

संवाद सूत्र, पनवाड़ी (महोबा) : पहाड़िया में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे रोजाना खेल-खेल में मौत को चकमा दे रहे हैं। भगवान न करें कि जर्जर भवन के नीचे खेलते हुए बच्चों के साथ कोई हादसा हो, लेकिन जिम्मेदारों ने लापरवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

बात हो रही है, पनवाड़ी विकासखंड में पहाड़िया के पुराने प्राथमिक विद्यालय की, जो 10 साल पहले कंडम घोषित हो चुका है। प्रधानाध्यापक शरीफुल हसन और डॉ. संदीप मिश्र की मानें विद्यालय में पंजीकृत 68 बच्चों की उपस्थिति 95 से 100 फीसद तक रहती है। उन्होंने बताया कि चार दशक पहले बने प्राथमिक विद्यालय का भवन 10 वर्ष पहले कंडम घोषित हो चुका है, लेकिन जर्जर भवन को बिना तोड़े पांच फीट की दूरी पर नया भवन बनाकर विद्यालय हस्तांतरित कर दिया गया। इससे बच्चे खेलते हुए जर्जर भवन में चले जाते हैं। जहां हमेशा अनहोनी का आशंका रहती है। प्रधानाध्यापक के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में कई बार अधिकारियों को बताया है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। ग्रामीण अभिभावकों में चंद्रशेखर, सूरज, प्रेम कुमार, राजेश आदि ने जर्जर भवन को जल्द से जल्द ढहाने की मांग की है। ''मेरे सामने मामला नहीं आया, अब जानकारी हुई है। ग्राम शिक्षा समिति की बैठक में प्रस्ताव करा जर्जर भवन को जल्द से जल्द गिरवाया जाएगा, जिससे कोई घटना न हो। ''

- महेश प्रताप ¨सह, बीएसए

chat bot
आपका साथी