बैंक मैनेजर और पत्नी सहित चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

जागरण संवाददाता महोबा धोखाधड़ी कर युवक की जमीन की रजिस्ट्री करने और इसके बाद घर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST)
बैंक मैनेजर और पत्नी सहित चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
बैंक मैनेजर और पत्नी सहित चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : धोखाधड़ी कर युवक की जमीन की रजिस्ट्री करने और इसके बाद घर के अंदर घुसकर पिटाई, जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर बैंक प्रबंधक और पत्नी समेत चार धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैपुराकला ग्राम निवासी माखन सिंह ने बताया कि यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर, पत्नी सहित अन्य लोगों ने धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा ली। विरोध करने पर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही 1.80 लाख रुपये लूट गए। जब पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मोतीलाल कुशवाहा बैंक मैनेजर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सिजहरी हाल तैनाती कबरई, बेलावती उर्फ मालती निवासी मोतीलाल व पुत्र निवासी गांधीनगर डाकबंगला, चंद्रप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम रैपुराकला के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी