पढ़ाई के साथ रचनात्मक गतिविधियों से होता चारित्रिक विकास

जासं महोबा वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवहन विभाग के तत्वाधान में यातायात सु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:43 PM (IST)
पढ़ाई के साथ रचनात्मक गतिविधियों से होता चारित्रिक विकास
पढ़ाई के साथ रचनात्मक गतिविधियों से होता चारित्रिक विकास

जासं, महोबा : वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवहन विभाग के तत्वाधान में यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो. सुशील बाबू ने शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के अतिरिक्त रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने से चरित्र का विकास होता है एवं राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है।

कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र लवदीप पटैरिया ने प्रथम, अविनाश चतुर्वेदी ने द्वितीय एवं धीरज सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सत्यम कुमार गुप्ता ने बाजी मारी। भारत सिंह व गौरव कुमार क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में वीरभूमि के अंकित सेन अव्वल रहे। पूजा सिंह ने द्वितीय स्थान एवं दीप्ति विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रो. मधुबाला सरोजिनी, डा. संतोष कुमार पांडेय, डा. एलसी अनुरागी व महाविद्यालय चरखारी के प्राध्यापक प्रो. प्रज्ञानंद प्रजापति रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन अनमोल है इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी