यूपी-112 के प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

जासं महोबा पुलिस लाइन सभागार में एसपी सुधा सिंह की अध्यक्षता में नए फ्रेशर बैच के यूपी 112 प्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:47 PM (IST)
यूपी-112 के प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
यूपी-112 के प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

जासं, महोबा : पुलिस लाइन सभागार में एसपी सुधा सिंह की अध्यक्षता में नए फ्रेशर बैच के यूपी 112 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त 21 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

यूपी 112 के क्रियान्वयन को और चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को बेसिक पुलिस टैक्टिस का यह प्रशिक्षण आठ नवंबर से दिया जा रहा था। जिसमें यूपी 112 के विभिन्न माड्यूलों के साथ-साथ साफ्ट स्किल (जनसंवाद), फ्र‌र्स्ट एड, अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली, आपदा प्रबंधन, गाड़ियों में लगे एमडीटी डिवाइस का आपरेशन, बुजुर्गों की समस्याएं, एसओएस एप, मानवीय मूल्य आदि की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। एसपी ने कहा कि पीआरवी वाहनों पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है, सभी को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए यह भी कहा कि जिस पीआरवी में आपकी ड्यूटी रहे उसकी सफाई का विशेष ध्यान रखें। ईमानदारी और लगन के साथ काम करें। प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह, प्रभारी यूपी 112 ईश्वरशरण, पीआरओ रवि कुमार, यूपी 112 उनि. गयाचरन यादव, कां. मनोज कुमार, विनय प्रताप सिंह, एमडीएसएल प्रशिक्षक प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी