अधिवक्ता के पिता की मौत के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता महोबा 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद अधिवक्ता के पिता की सदमे में आकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:32 PM (IST)
अधिवक्ता के पिता की मौत के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
अधिवक्ता के पिता की मौत के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद अधिवक्ता के पिता की सदमे में आकर मौत हो गई थी। पीड़ित ने दंपती सहित तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना खरेला के मोहल्ला हले निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम धवारी खरेला के आशीष तिवारी व आवेश तिवारी पुत्रगण रामऔतार तिवारी, रिचा तिवारी पत्नी आवेश ने उनके पिता रामगोपाल सिंह से 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसके बाद से ही उनकी सदमे में आकर कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। सत्येंद्र ने पिता की गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया। बताया कि उनके पिता रिटायर्ड चिकित्साधिकारी थे। उन्हें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में जमीन का मुआवजा मिला था और इन लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी की। तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को अधिवक्ता कार्रवाई को लेकर हड़ताल पर थे और प्रदर्शन किया था। गुरुवार को पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। महामंत्री कोमल सिंह यादव ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार शाम से हड़ताल वापस कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी